एसकेएस पावर की नीलामी के खिलाफ टोरेंट पावर ने की अपील
सारडा एनर्जी से ज्यादा बिड डालने के बाद भी ऑफर नहीं मिलने पर की आपत्ति
रायगढ़। दिवालिया हो चुकी एसकेएस पावर जेनरेशन कंपनी के अधिग्रहण प्रक्रिया को एक अन्य दावेदार कंपनी टोरेंट पावर ने चुनौती दी है। टोरेंट पावर का दावा है कि उसकी ओर से सर्वाधिक अपफ्रंट एमाउंट की बिड डाली गई थी, लेकिन सारडा एनर्जी को गलत तरीके से कंपनी सौंप दी गई। कुल 1200 मेगावाट का प्रोजेक्ट एसकेएस पावर जेनरेशन खरसिया के बिंजकोट में स्थापित किया गया है। वर्तमान में 300-300 मेगावाट की दो यूनिट संचालित हैं। कंपनी पर करीब 3000 करोड़ का कर्ज हो गया था जिसे कंपनी नहीं चुका पाई। लोन एनपीए होने के बाद कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व में कर्जदाताओं ने एनसीएलटी में प्रकरण दायर किया।
कुल 2560 करोड़ के क्लेम स्वीकार किए गए। एसकेएस पावर को खरीदने के लिए एनटीपीसी, रिलायंस, जिंदल ग्रुप, टोरेंट पावर, ...










