खरसिया : शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
खरसिया। शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. आर.के.तिवारी एवं नोडल अधिकारी जी. एस.राठिया के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एम. एल.पटेल एवं श्रीमती डॉ.प्राची थवाईत के नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गली एवं महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई। 15 स्वयंसेवकों ने स्वच्छता से संबंधित पोस्टर प्रदर्शन किया और 10 स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पर कविता व नारा वाचन किया। कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर प्रतियोगिता परीक्षा के तर्ज पर लिया गया जिसमें 60 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर भावी प्रतियोगी परीक्षा का अभ्यास किया।
आज के कार्...










