मुरा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर : ग्रामीणों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी, पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित

रायगढ़, 28 सितम्बर 2024/ खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-मुरा में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से कुल 879 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 764 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। वहीं आज आयोजित शिविर में लगभग 512 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-मुरा में शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम सेे जिला स्तरीय अधिकारी सीधे ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि शिविर में लगे सभी विभागीय स्टॉल में जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं उसका लाभ उठायें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि इस तरह का शिविर लगाना आवश्यक है, जिससे आसपास के ग्रामीणों की बड़ी-छोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके।

सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिले के प्रत्येक जनपद में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में धरमजयगढ़, तमनार, लैलूंगा, रायगढ़ में शिविर का आयोजन किया जा चुका है। खरसिया में शिविर लगाने से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों से आवेदन लिए गए है। जिसमें मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को अनिवार्य रूप से आधार एन्ट्री करवाने को कहा, ताकि शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिला अंतर्गत विकासखण्ड खरसिया में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। शेष व्यक्तियों को अतिशीघ्र आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने के साथ ही लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, सभी स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के साथ ही कार्यक्रम में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अवधराम पटेल, जनपद उपाध्यक्ष श्री कन्हैया पटेल, मुरा सरपंच श्रीमती विमला सिदार, श्री महेश साहू, पुरूषोतम पटेल, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम खरसिया श्री प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा, तहसीलदार खरसिया श्री लोमस मिरी, सीईओ जनपद खरसिया श्री हिमांशु साहू सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र हितग्राही
खरसिया के ग्राम-मुरा में आयोजित शिविर में आज 7 हितग्राहियों को आवास शाखा द्वारा आवास प्रमाण-पत्र, कृषि विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को पेट्रोल पम्प एवं विद्युत पम्प तथा 6 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र दिया गया। इसी तरह बिहान के माध्यम से गौरी महिला स्व-सहायता समूह को चेक वितरण, 3 हितग्राहियों को लखपति दीदी प्रमाण-पत्र, मत्स्य विभाग द्वारा 2 हितग्राही को आईस बॉक्स एवं 2 को मछली जाल वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिलाओं का गोद भराई एवं 5 बच्चों का अन्न प्रासन्न करवाया गया। राजस्व विभाग द्वारा 4 किसानों को किसान किताब प्रदान किया गया। 11 स्कूली बच्चों को स्थायी जाति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

जनमन का किया गया वितरण
मुरा में आयोजित शिविर में जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनमन पत्रिका में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही शासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध होती है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जनमन पत्रिका प्राप्त किए।