Asian Games 2023 LIVE: भारत ने स्क्वॉश में रचा इतिहास, पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का दूसरा गोल्ड भारत को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने जिताया है। भारत का ओवरऑल यह 10वां गोल्ड है। भारत को शनिवार को पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया। टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपी की जोड़ी को 2-1 से मात दी। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई, मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल जिताया। वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की। भारतीय महिला बॉक्सर प्रिति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर पदक तो पक्का किया ...