खरसिया : श्रीराम नाम गुणगान से गूंजा अंचल,168 घंटे तक अविरल बही श्रीराम नाम रसधारा, नगर में निकली भव्य पालकी यात्रा

खरसिया। नगर की आस्था के केंद्र गंज बाजार स्थित श्रीहनुमान मंदिर में अखंड श्रीराम सप्ताह का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर नगर-भर में श्रीराम जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रीराम सप्ताह के आयोजन का यह सतत 132वां वर्ष रहा। सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति के द्वारा श्रीराम सप्ताह को लेकर अपूर्व उत्साह रहा। श्रीहनुमान मंदिर को भव्यता से सजाया गया था। जहां मंदिर के मुख्य द्वार पर अयोध्या में विराजित श्रीराम लला की और वृंदावन के बांकेबिहारी की साक्षात प्रतिमा भक्तों को आकर्षित कर रही थी।

वहीं सप्ताह भर तक पूरे गंज बाजार में आकर्षक झूलों तथा अन्यान्य दुकानों को लेकर मेले जैसा माहौल बना रहा। गांव-गांव से आईं भजन मंडली और नर्तन दलों ने रात दिन श्रीराम नाम का गुणगान किया। वहीं नगर तथा आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा गंज बाजार में बिराजे हनुमानजी की फेरी सीता-सीता राम-राम राधे-राधे श्याम-श्याम संकीर्तन के साथ 22 से 29 सितंबर तक दिन-रात अविरल चलती रही।

सियाराम सखा मंडल के प्रमुख मनोज गोयल ने बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन सुबह नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती थी, वहीं सुबह-शाम श्रीराम लला और हनुमानजी की महाआरती उतारी जाती थी। श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से श्रीराम सप्ताह से जुड़कर इस भक्तिमय आयोजन को सफल बनाने वाले सभी भक्तों का आभार प्रदर्शन किया गया है।