पुसौर गैंगरेप कांड : एक नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस कप्तान की प्रतिक्रिया और आरोपियों के नाम
रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना ने इलाके को दहला दिया है। पीड़िता जब मेला देखने के लिए घर से निकली थी, तब कुछ युवकों ने रास्ता रोका और उसे बलपूर्वक तालाब के ले जाकर करीब 5 घण्टे तक सामूहिक बलात्कार किया। घटना के अगले दिन पीड़िता ने पुसौर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 48 घंटे के भीतर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
रायगढ़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना 19 अगस्त को हुई थी। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 195/24, 70(1), 140(3), और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पीड़िता के बयान एवं आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में 08 आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी राहुल चौहान (19 वर्ष), मोनू साहु,...