ग्राम दर्रामुड़ा के मिडिल स्कूल प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

खरसिया, 26 जनवरी। देश के संविधान लागू होने की वर्षगांठ के रूप में मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम दर्रामुड़ा के मिडिल स्कूल प्रांगण में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस लोकतंत्र, संविधान और देश की एकता-अखंडता का प्रतीक पर्व है, जिसे पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में ग्राम दर्रामुड़ा में भी यह राष्ट्रीय पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गांव की गलियों में तिरंगा झंडा लेकर प्रभातफेरी निकाली गई, जिससे पूरे गांव में देशभक्ति का माहौल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर संविधान एवं देश के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।

ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस के महत्व को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंच-सचिव एवं गणमान्य नागरिकों को मंच पर आमंत्रित कर स्कूली बच्चों द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत गीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस के महत्व को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों के मन में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सरपंच-सचिव, गणमान्य नागरिक, मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल के शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित सभी ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान संविधान, लोकतंत्र और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली और यह राष्ट्रीय पर्व ग्रामवासियों के लिए स्मरणीय बन गया।