औरदा व परसापाली में जनपद सदस्य रश्मि मुकेश गवेल की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

खरसिया, 26 जनवरी। आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत औरदा में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य रश्मि मुकेश गवेल की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मिडिल स्कूल, प्रायमरी स्कूल, पंचायत भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पूजा-अर्चना के साथ तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि रश्मि मुकेश गवेल ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि रश्मि मुकेश गवेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि हमारे लोकतंत्र और संविधान पर गर्व करने का दिन है। उन्होंने बच्चों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि रश्मि मुकेश गवेल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत परसापाली के सूर्योदय पब्लिक स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। यहां भी राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रश्मि मुकेश गवेल ने सभी ग्रामीणों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के विकास और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।