Automobile

फिर से चल पड़ी लूना! लॉन्च हो गई इलेक्ट्रिक Kinetic E-Luna, 10 पैसे प्रति किमी का खर्च और कीमत बस इतनी
Automobile, National

फिर से चल पड़ी लूना! लॉन्च हो गई इलेक्ट्रिक Kinetic E-Luna, 10 पैसे प्रति किमी का खर्च और कीमत बस इतनी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने लोकप्रिय लूना मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। कंपनी ने ई-लूना की एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है। गणतंत्र दिवस से इस ईवी की बुकिंग रु. 500 की मामूली टोकन राशि के साथ शुरुआत हुई।काइनेटिक ग्रीन के संस्थापक और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के अनुसार, कंपनी को तब से 40,000 से अधिक ग्राहकों से रुचि मिली है। आइए, हमें इसके बारे में बताएं. बैटरी पैक, मोटर और रेंजकाइनेटिक ई-लूना रंगीन, दोहरे ट्यूबलर स्टील चेसिस पर आधारित है और इसकी पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को पावर देने वाला 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो प्रति चार्ज 110 किमी की अनुमानित रेंज प्रदान करता है।बाद में कंपनी 1.7 kWh और बड़े 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट भी पेश करने की योजना बना रही है। इसमें 2.2 किलोवाट की मोटर लगी है, जो इसे 50 किमी प्रति घं...