खरसिया। सिविल कोर्ट खरसिया में न्यायाधीश मृणालिनी कातुलकर की उपस्थिति में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल में अधिवक्ता संघ खरसिया के अध्यक्ष देवनारायण राठौर, यूगल वैष्णव, भोगी यादव, रुपेन्द्र जायसवाल, राम खिलावन, बजरंग, शशि जांगड़े, जगन्नाथ मिश्रा, विकास महंत और अन्य अधिवक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस अभियान का उद्देश्य अदालत परिसर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना था, ताकि एक स्वस्थ और साफ वातावरण में न्यायिक कार्य किया जा सके। फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों और सिविल स्टाफ ने भी इस कार्य में सहयोग दिया।
कार्यक्रम के दौरान, सभी प्रतिभागियों ने मिलकर कचरा उठाया, पौधे लगाए और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की। न्यायाधीश मृणालिनी कातुलकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए। इस अभियान ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी। इस तरह के अभियानों से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।