Kolkata Rape-Murder : डॉक्टर से दरिंदगी की जांच 2 महिला अफसरों के जिम्मे, हाथरस और उन्नाव कांड को कर चुकी हैं हैंडल
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की दो दिग्गज महिला अफसरों को सौंपी गई है। खास बात ये है कि इन दोनों अफसरों ने पहले भी कई चर्चित और पेचीदा मामलों की जांच सफलतापूर्वक खत्म की है। अब कोलकाता की डॉक्टर से दरिंदगी की जांच की जिम्मेदारी 1994 बैच की झारखंड कैडर की IPS संपत मीना संभालेंगी। वे हाथरस और उन्नाव रेप-मर्डर केस की जांच कर चुकी हैं। उनके साथ सीमा पाहुजा भी टीम में शामिल हैं, जो हाथरस कांड के इन्वेस्टिगेशन में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
जानिए कौन हैं, सीबीआई की दोनों होनहार ऑफिसर?संपत मीना फिलहाल CBI में अतिरिक्त निदेशक (एडिशनल डायरेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच करने वाली 25 सदस्यीय टीम का प्रभारी बनाया गया है। जबकि ASP सीमा पाहुजा ग्राउंड लेवल पर जांच का लीड करेंगी। पाहुजा को 2007...