- विद्यार्थियों ने कबाड़ से जुगाड़ से बनाएं मॉडलों का किया प्रदर्शन
खरसिया। आज 1 अक्टूबर को पीएम श्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया में स्वच्छता की सेवा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए श्रमदान के अंतर्गत सर्वप्रथम स्कूल परिसर की साफ सफाई छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा की गई एवं छात्र-छात्राओं को श्रमदान एवं परिश्रम का महत्व समझाया गया।
स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बनाए गए विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया सभी विद्यार्थियों का स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य रामनिवास नाग एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें और भी नए-नए मॉडल एवं नई चीज बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रामनिवास नागवंशी द्वारा सभी शिक्षक शिक्षकों छात्र-छात्राओं और श्री स्वामी आत्मानंद के सभी स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई वह अपने आसपास के क्षेत्र घर स्कूल को स्वच्छ रखेंगे एवं खुद भी स्वच्छ रहेंगे एवं पर्यावरण एवं मानव जीवन तथा पृथ्वी में रहने वाले सभी जीवों के लिए हानिकारक प्लास्टिक का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।