महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

नंदेली। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली जो की शहीद नंदकुमार पटेल के पिताजी के नाम से संचालित है, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, बैंड की सुमधुर थाप के साथ प्रभात फेरी पूरे गांव का भ्रमण किया। प्रभात फेरी के बाद पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया।


इस समारोह में उपस्थित समस्त आगंतुक अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया, स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के प्राचार्य सतीश कुमार पांडे  ने कहा कि 26 जनवरी 2026 को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का पावन अवसर है। पूर्व कोषाध्यक्ष उमाशंकर पटेल ने विद्यार्थियों को एक निश्चित लक्ष्य के साथ तैयारी करते हुए आगे बढ़ने तथा देश के विकास में योगदान देने की बात कही।


विद्यालय के विकास में सदैव प्रयासरत विद्यालय के संरक्षक उम्मेद राम पटेल कहा कि हम विद्यालय में शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे, हमारे पास अभी भवन की कमी है परंतु हम धीरे-धीरे यह कमी को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल ने गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को अच्छी के तैयारी के साथ पढ़ाई करने को कहा। ग्राम पंचायत नंदेली के सरपंच एवं विद्यालय के सरक्षक सुदर्शन पटेल ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति धर्म और भाषा से उठकर एक सशक्त शिक्षित और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें सरपंच जी ने विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा का मूल मंत्र बताया।

विधायक उमेश पटेल ने सभी बच्चों को 77वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते बच्चों को पढ़ लिख कर एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए आगे बढ़ने की बात कही। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कविता एवं भाषण भी प्रस्तुत किया गया जो सराहनीय था। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की मुख्य भूमिका रही। गणतंत्रता दिवस के इस अवसर पर प्रदीप पटेल,सुभाष पटेल, अभिनव पटेल कालाचंद पटेल  संजय पटेल समीर सारथी कुंज बिहारी निषाद, खगेश्वर श्रीवास शौकी लाल श्रीवास ओसाराम यादव एवं गांव के गणमान्य अतिथि एवं पालकगण उपस्थित थे।

शालेय परिवार ने डीवी पावर कंपनी का भी आभार जताया क्योंकि उनके  द्वारा गणतंत्र दिवस पर समस्त छात्र-छात्राओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधान पाठक सीताराम सारथी ने किया।