छाल पुलिस की चोरी के फरार आरोपियों पर कार्यवाही
● चोरी के फरार आरोपी को छाल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….● आरोपी अपने साथियों के साथ ग्राम नवापारा के सुने मकान से चुराया था लाखों के जेवरात…. रायगढ़ । छाल पुलिस द्वारा नवंबर 2021 में ग्राम नवापारा बाजारपारा के सुने मकान से लाखों के जेवरातों की चोरी में शामिल आरोपी गौतम महंत गैंग के फरार आरोपी विनोद रविदास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर 2021 को थाना छाल में रिपोर्टकर्ता रामकुमार चन्द्रा पिता स्व. रेशम लाल चन्द्रा निवासी ग्राम नवापारा छाल द्वारा उसके मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसका घर नवापारा बाजार के पास है । इसकी भतीजा का शादी हमारे पुराने घर में हो रहा था । दिनांक 29.11.2021 की रात्रि अपने घर में ताला बंद कर अपने भतीजा के शादी में शामिल होने सभी बस्ती के घर में गये थे, रात करीब 10.15 बजे वापस आये तो देखे घर के पीछे तरफ का...