सारंगढ़ के साथ रायगढ़ का भी दायित्व निभाएंगे राजनीति के कलाकर अरुण मालाकार
अरुण बनें रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के जिला अध्यक्ष
सारंगढ़। विगत चुनाव मे कांग्रेस की सुनामी जीत के प्रमुख सूत्रधारों मे से एक रहे अरुण को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 02 जिलों की महती जिम्मेद्दारी सौंपी है। अब अपने राजनीति के चाणक्य नीति से उन्हे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अलावा पुनः रायगढ़ जिले मे कांग्रेस को संगठित करने एवं ऐतिहासिक जीत को यथावत रखने के लिए आलाक़मान ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ (ग्रामीण) का पद भी प्रदान किया है, विदित हो इससे पूर्व भी श्री मालाकार रायगढ़ ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद पर सुशोभित हो चुके थे।
अद्भुत संगठन क्षमता के धनी हैं मालाकार
अरुण मालाकार ऐसे कद्दावर नेताओ मे जाने जाते हैँ जिनका किसी व्यक्ति विशेष पर झुकाव ना होकर प्रत्येक निचले एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं पर भी विशेष अपनत्व भाव रहता है। इस कारण कार्यकर्ता अपने चहेते नेता के नेतृत्व मे ...