खरसिया : सांसद राधेश्याम राठिया पहुंचे खरसिया, श्री अखंड राम सप्ताह में हुए शामिल, भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण

खरसिया। श्री सियाराम सखा मण्डल द्वारा निरंतर धार्मिक आयोजन कराए जा रहे है जिससे अंचल के युवा बहुत प्रेरित होकर एकजुट हो रहे है । इसी कड़ी में 200 वर्ष से भी अधिक प्राचीन हनुमान मंदिर गंज बाजार खरसिया में श्री अखंड राम सप्ताह का 132 वा वर्ष इस वर्ष भी इन युवाओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया। श्री सियाराम सखा मंडल के युवाओं द्वारा आज महा भंडारे का आयोजन किया गया था सक्षम मनोज गोयल अंबिका एवं प्रभात लाठ के सौजन्य से। आज के कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने खरसिया पहुंच कर मंदिर दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। वही सियाराम सखा मंडल के प्रमुख मनोज गोयल ने बताया की आगामी दिनों में भी एक बड़ा आयोजन धर्म की नगरी खरसिया में करवाने के विचार विमर्श जारी है।

श्री अखण्ड राम सप्ताह के सम्मान समारोह पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचें पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल
खरसिया। इस वर्ष श्री अखण्ड राम सप्ताह में आज प्रातः हवन के पश्चात बाबा की पालकी यात्रा निकली जिसमे मंडलिया एवं सभी भक्तगण राम नाम के संकीर्तन में झूमते नजर आए। वही रात्रि आरती के पश्चात पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का कार्यकर्म मुख्य अतिथि रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक sp दिव्यांग पटेल जी का आगमन धर्म की नगरी खरसिया में हुआ। इस श्रेणी में मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल सहित थाना प्रभारी कुमार साहू , संस्था के प्रमुख मनोज गोयल ,  अंकित अग्रवाल , विनय कबूलपुरी, हिमांशु अग्रवाल , मनोज बाऊ, मंदिर के महाराज बिट्टू शर्मा एवं विक्की शर्मा , रतन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विवेक कबूलपुरिय, सुमित अग्रवाल , राहुल , शुभम , नीरज , अंबर सहित पूरी सखा मंडली ने सभी आरती थाली सजाओ , माला सजाओ , बाल हनुमान के प्रतिभागियों का सम्मान किया वही राम नाम संकीर्तन मंडली में प्रथम श्रेणी में रहे अकोल जमोरा की मंडली , दृतिय मुक्ता संकीर्तन मंडली , तृतीय कुनकुरी एवं कुसाभाऊ मंडली को पुरिष्कृत किया गया।
वही इस वर्ष आयोजन में भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिली।
सियाराम सखा मंडल की हर कार्य की निरंतर सराहना पूरे जिले में हो रही है।