खरसिया के चपले में “महाकाली पूजा एवं भव्य मेला” का 31 अक्टूबर से 04 नवंबर तक होगा आयोजन
रायगढ़-खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील अन्तर्गत राबर्ट्सन, चपले, बड़े डूमरपाली में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री महाकाली पूजा एवं मेला समिति द्वारा "श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला" का आयोजन 31 अक्टूबर गुरुवार से किया जा रहा है, जो 04 नवम्बर सोमवार को सुबह शांतिजल, मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा।
यह आयोजन राबर्ट्सन, चपले, बड़े डूमरपाली एवं समस्त क्षेत्रवासी के द्वारा 31 अक्टूबर गुरुवार को मध्य रात्रि पूजा एवं प्रसाद वितरण। 01 नवम्बर शुक्रवार से 03 नवम्बर रविवार तक - पूजा, प्रसाद, जसगीत, नाटक, सिनेमा, डांस, सर्कस, झूला, मौतकुंआ आदि एवं 04 नवम्बर सोमवार को सुबह शांतिजल, मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा श्री श्री 1008 श्री महाकाली पूजा एवं मेला समिति द्वारा नाटक एवं जसगीत कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें...










