Kharsia News : ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक और बीच बस्ती में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित : मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिनों तक विधि-विधान से की जाएगी पूजा-अर्चना
जसगीत जगराता, भजन संध्या, डांस-रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिता के अलावा दशहरा मेला का भी होगा आयोजन
रायगढ़-खरसिया, 03 अक्टूबर। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यहां सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा गौतम चौक और नवयुवक दुर्गा बाल समिति द्वारा बीच बस्ती में बहुत ही सुंदर और आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिनों तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं नीचे बस्ती मांड नदी के किनारे निषाद (केंवट) समाज द्वारा निर्मित मां समलेश्वरी मंदिर में मां समलेश्वरी मैय्या की भी पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर नौ दिनों तक माता रानी के दरबारों में जसगीत जगराता, भजन संध्या, डांस-रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिता के अलावा विजयादशमी के अवसर पर गौतम चौक दर्रामुड़ा में दशहरा मे...










