रायगढ़-खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील अन्तर्गत राबर्ट्सन, चपले, बड़े डूमरपाली में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री महाकाली पूजा एवं मेला समिति द्वारा “श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला” का आयोजन 31 अक्टूबर गुरुवार से किया जा रहा है, जो 04 नवम्बर सोमवार को सुबह शांतिजल, मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा।
यह आयोजन राबर्ट्सन, चपले, बड़े डूमरपाली एवं समस्त क्षेत्रवासी के द्वारा 31 अक्टूबर गुरुवार को मध्य रात्रि पूजा एवं प्रसाद वितरण। 01 नवम्बर शुक्रवार से 03 नवम्बर रविवार तक – पूजा, प्रसाद, जसगीत, नाटक, सिनेमा, डांस, सर्कस, झूला, मौतकुंआ आदि एवं 04 नवम्बर सोमवार को सुबह शांतिजल, मूर्ति विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके अलावा श्री श्री 1008 श्री महाकाली पूजा एवं मेला समिति द्वारा नाटक एवं जसगीत कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें दोनों मंडलियों के लिए पुरस्कार भी रखा गया है। जिसमें जसगीत मंडलियों के लिए प्रथम पुरस्कार – 8501 रूपए, द्वितीय पुरस्कार – 7501 रूपए और तृतीय पुरस्कार – 6501 रूपए, वहीं जसगीत झांकी के साथ वाले पार्टी को 1100 रूपए सांत्वना राशि भी दिया जाएगा।
इसके अलावा नाटक मंडलियों के लिए प्रथम पुरस्कार – 25001 रूपए, द्वितीय पुरस्कार – 15001 रूपए और तृतीय पुरस्कार – 7001 रूपए रखा गया है। नाटक एवं जसगीत मंडलियों को समिति द्वारा सूखा राशन और जगह दिया जाएगा। समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार समिति के निर्णय अनुसार दिया जाएगा। समिति का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा। मेला परिसर में शराब, मांस, अण्डा का सेवन एवं विक्रय करना निषेध है। सावधान-ध्यान दें की “श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला” सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।