डॉक्टर धरती पर भगवान स्वरूप होते हैं : एसडीओपी

  • लायंस क्लब खरसिया सिटी एवं अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया गया विशाल निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन

खरसिया। जन सेवा एवं समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था लायंस क्लब खरसिया द्वारा लगातार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स सिलाई कढ़ाई के कोर्स आदि के प्रशिक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर आम जनता की सुविधा के लिए आयोजित किए जाते हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अग्रसेन भवन में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सम्माननीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमान प्रभात पटेल के कर कमलों से किया गया। आमंत्रित स्पेशलिस्ट डॉक्टर में सर्वश्री डॉक्टर एलिन कुमार नायक, डॉक्टर पंकज तेजस्वी, डॉक्टर पंकज अंडेलकर, डॉक्टर जागेश्वर सोनकर की उपस्थिति रही। इस विशाल आयोजन में सर्वप्रथम डॉक्टर हितेश गवेल एवं लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रभात पटेल का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।

वहीं एसडीओपी प्रभात पटेल ने धरती के भगवान निशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर्स का सम्मान शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा कि डॉक्टर्स धरती पर हम सबके लिए भगवान का स्वरूप ही है जो बहुत ही कर्तव्य निष्ठा एवं सहनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक मौसम में 24 घंटे अपने मरीज का इलाज करते हुए अपने फर्ज को निभाते हैं और एक बीमार आम आदमी को नया जीवन प्रदान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन करने के लिए लायंस क्लब की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करते रहने की बात कही। साथ ही एसडीओपी प्रभात पटेल एवं लायंस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा शिविर में अपनी सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।

शिविर में आसपास के क्षेत्र से आए महिला पुरुष एवं बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया एवं निशुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर में लगभग 300 मरीजों को डॉक्टरों द्वारा बीमारी से संबंधित परामर्श दिया गया न्यूरो 148, यूरो 42, शिशु रोग 31, कैंसर 10 कुल 223 मरीजों सफल इलाज किया गया। साथ ही खरसिया के प्रसिद्ध सेवाभावी चिकित्सक डॉ डीपी पटेल द्वारा 55 मरीजो का निशुल्क इलाज करते हुए अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। लायंस क्लब टीम के इस सराहनीय एवं समाजसेवी कार्य की सभी मरीजों द्वारा प्रशंसा की गई।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष ला. रामनारायण सोनी, सचिव लायन अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला सत्येन्द्र गवेल, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हितेश गबेल, ला सुन्दरमल चंदवानी, लायन अमित अग्रवाल, लायन दुर्गेश ठक्कर, ला विनय कबूलपूरीया सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे।