रायगढ़ में ट्रेलर और हाईवा में भिडंत के बाद लगी भीषण आग

रायगढ़। ओडिसा रोड में ग्राम गढ़उमरिया के पास मंगलवार की शाम उस वक्त हडक़ंप मच गई, जब सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को पीछे की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अन्य हाईवा के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। दोनों वाहनों के टकराने पर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर बिग्रेड बुलवाया गया। वहीं दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब कहीं जाकर एनएच पर काबू पाया जा सका।

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिसा मार्ग पर गढ़उमरिया के पास सडक़ किनारे एक खाली ट्रेलर (क्रमांक ओडी 23 एन 8372) खड़ी थी। वहीं ओडिसा की ओर से कोयला लोड कर आ रही तेज रफ्तार हाईवा (क्रमांक ओडी 23 एन 7772) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि हाईवा की ठोकर से ट्रेलर की डीजल टंकी फट गई थी तथा दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद दोनों ही वाहन के चालक वहां से फरार हो गये थे । इधर भारी वाहनों से धुआं निकलते देख आस पास के लोग वहां जमा हो गये थे तथा सडक़ पर आवागमन भी बाधित हो गया था।

दोनों वाहनों मे कोयला लोड होने व डीजल टंकी फटने से देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भरद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहीं फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद ही एनएच पर आवागमन प्रारंभ हो सका।