भारतीय संस्कृति परीक्षा छात्रों को अपनी संस्कृति से परिचय कराती है – छात्रा एम्बेसडर धनेश्वरी लहरे

खरसिया। शासकीय महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के हिंदी विभाग में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को गायत्री परिवार शांति कुञ्ज हरिद्वार के द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी के निर्देशन में प्रभारी शिक्षक डॉ रमेश टंडन ने परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रो. अंजना शास्त्री हिंदी विभाग एवं छात्रा एम्बेसडर धनेश्वरी लहरे के प्रयास से विभिन्न कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत छात्रों ने उक्त परीक्षा को दिलाया. परीक्षा में धर्म, संस्कृति, प्राचीन साहित्य, वेद, आयुर्वेद, योगा आदि से सम्बंधित प्रश्नों का जवाब ओ एम आर सीट में विकल्पीय प्रश्नों के रूप में छात्रों ने दिया, साथ ही पांच प्रश्नों का उत्तर एक एक पंक्ति में भी दिए. गायत्री परिजन पंचराम निषाद एवं अरविन्द गवेल ने इसके लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृति दर्पण नामक पुस्तक भी छात्रों को प्रदान की थी.

डॉ आर के टंडन एवं अरविन्द गवेल के निरीक्षण में हीना रात्रे, डालेश्वरी डनसेना, सविता जांगड़े, देवेन्द्र कुमार, मेघा राठिया, गूंजा गवेल, खुशबु सहिस, नीलम राठिया, धनेश्वरी लहरे, आनंदमोती, नीरा, राहुल दास, कौशल दास, गुलापी राठिया, मनोज बैगा, टिकेश्वरी गुप्ता, शांति भारद्वाज, पुष्पा नागवंशी, दुर्गेश पटेल, पायल बघेल, प्रीति राठिया, नर्मदा राठिया, सेगुप्ता परवीन, रागिनी चौहान, तोष कुमारी साहू आदि ने इस परीक्षा में सम्मिलित होकर गायत्री परिवार और आयोजन मंडल को ऐसे सुअवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला संयोजक रामफल सिदार, दीन बन्धु चौहान, हीरा लाल डनसेना, पञ्च राम निषाद, एवं अरविन्द गवेल ने प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी तथा डॉ आर के टंडन, अंजना शास्त्री को बधाई दी.