माता वैष्णोदेवी (उल्दा) में निकाली गई कलश यात्रा
खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49, खरसिया सक्ती मुख्य मार्ग पर विराजित हैं माता वैष्णोदेवी। आसपास के क्षेत्रों में उल्दा की ख्याति माता वैष्णोदेवी मंदिर के नाम से है, जहॉं चैत्र व क्वांर नवरात्रि में माताजी के नाम पर पूरे नौ दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। मॉं वैष्णोदेवी मंदिर की ख्याति इसकी प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण व झरना पहाड़ को लेकर है। मान्यता है कि माताजी के मंदिर में जो भी मुरादें मांगी जाती हैं वे अवश्य ही पूरी होती हैं।
नवरात्रि अष्टमी को माता वैष्णोदेवी मंदिर में माताओं-बहनों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें समस्त ग्रामवासी व आसपास के लोग सम्मिलित हुए। माता के भक्ति में रमकर स्थानीय ग्राम पतरापाली निवासी प्रधानपाठक पुरूषोत्तम प्रसाद गुप्ता ने अपनी सुमधुर आवाज से 'झरिया पहार के...' ऑडियो गीत रिलीज...










