दीपावली का जश्न या दुर्घटना का खतरा : खरसिया में पटाखों की बिक्री की असली तस्वीर
खरसिया: दीपावली के अवसर पर खरसिया के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री चिंता का विषय बन गई है। नगर पालिका के ग्राउंड में अस्थायी दुकानों की भरमार के बीच सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी से स्थानीय निवासियों के जीवन और संपत्ति को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई व्यापारी अपने घरों में पटाखों का बड़ा भंडारण कर रहे हैं, जबकि कई विक्रेता बिना किसी सुरक्षा उपाय के पटाखों की बिक्री कर रहे हैं। नगरपालिका ग्राउंड में दुकानों में न तो टिन का शेड है, न ही आग बुझाने के उपकरण मौजूद हैं। ऐसे में यदि कोई आगजनी की घटना होती है, तो पूरा इलाका प्रभावित हो सकता है। जो टेंट भी लगे हैं उसमें बांस और तिरपाल-प्लास्टिक का उपयोग किया गया है।
इस स्थिति को लेकर स्थानीय निवासियों में गहरी चिंता और आक्रोश है। उनका कहना है कि घनी आबादी में पटाखों की बिक्री की अनुमति देना एक ब...










