हिंदी विभाग में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनभावन नृत्य प्रस्तुति

खरसिया। दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को हिंदी विभाग खरसिया के द्वारा छात्रों की विविध कला के प्रस्फुटन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष हिंदी डॉक्टर रमेश टंडन, कुसुम चौहान, अंजना शास्त्री, डॉक्टर डायमंड साहू के दिशा निर्देशन एवं यामिनी राठौर, बुबुन घृतलहरे, श्रेया सागर, मुकेश राठिया, दामोदर पटैल, जय प्रकाश, अन्नपूर्ण जायसवाल, पायल जायसवाल, मीना बंजारा, बिंदिया रानी, मनीष कुमार, रितिक कुमार, अमन सिदार, गोपाल, गजबाई भारद्वाज, सलीम राठिया, चन्द्रकान्ति, चम्पा के आयोजन में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की पूजा से हुई. उमा साहू, श्रद्धा कुर्रे, गीता यादव, अंजली राठिया, राजकुमारी राठिया, नेहा महंत, टिकेश्वरी गुप्ता, सुनीता राठिया, पुष्पा नागवंशी, कुंती राठिया, नर्मदा राठिया, विनायक पटेल ने अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति दी. विनायक को मिस्टर पर्सनालिटी और उमा साहू को मिस पर्सनालिटी चुना गया. पेपर नृत्य में उमा साहू, गीता यादव, नर्मदा राठिया, सोनू बंजारे, धनराज चंद्रा को विशेष स्थान मिला. गुब्बारे के खेल में धनराज चंद्रा और दुर्गेश पटेल प्रथम स्थान पर रहे.

उक्त अवसर पर डिलेश्वरी साहू, दुर्गेश पटेल, उमा साहू, श्रद्धा कुर्रे, जीतू जोशी, नर्मदा राठिया, गीता यादव, तोष कुमारी साहू, गुलापी राठिया, पुष्पा नागवंशी, सुनिता राठिया, आकांक्षा राठौर, मंगलासो राठिया, प्रीति राठिया, रेनू राठिया, टिकेश्वरी गुप्ता, नेहा महंत, सोनू बंजारे, दामिनी बंजारे, निशा सिदार, राजकुमारी सिदार, अंजली सिदार, कुंती, मनोज कुमार बैगा, कौशल दास महंत, विवेक साहू, राहुल दास, विनायक पटेल, पुष्पेन्द्र राठिया, धनराज चंद्रा ने अपना परिचय देते हुए विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए, साथ ही इन सभी का तृतीय सेमेस्टर हिंदी के छात्रों के द्वारा आत्मीय स्वागत भी किया गया. यामिनी ने रोचक और काव्यात्मक शैली में मंच संचालन किया.