खरसिया में खड़ी कार में लगी भीषण आग, जलकर राख ! कारणों का नहीं चला पता, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में खड़ी कार में आग लग गई। मामले की सूचना नगर पालिक के दमकल विभाग को दी गई। ऐसे में दमकल टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के रायगढ़ चौक पर सोमवार को एक महिन्द्रा जायलो कार क्रमांक सीजी 13 एल 0011 खड़ी थी। दोपहर तकरीबन एक बजे हर दिन की तरह लोग उस रोड पर आना जाना कर रहे थे, कि तभी देखा गया कि कार से एकाएक धुंआ निकली और कार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग कार में फैलने लगी, तो आसपास के लोगों की भीड़ यहां इक्ट्ठा हो गई और मामले की जानकारी नगर पालिक के दमकल विभाग को दी गई। ऐसे में तत्काल दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। कार के आगे हिस्से में आग काफी लग जाने से तेज धुंआ भी उठ रहा था। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।

पुलिस मामले में जांच कर रही
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि कार में अचानक आग लगी और कार किसकी थी व आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही समय पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि कार के अगले हिस्से व पीछे के टायर में ज्यादा आग देखी गई।