Kharsia Breking News: गंज बाजार के दुकानदार पर शराब के नशे में रात को लेडी कस्टमर्स को परेशान करने का आरोप

खरसिया: गंज बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान के मालिक राकेश अग्रवाल (चंदूलालखीराम) पर महिला ग्राहक को फोन कॉल और संदेश भेजकर परेशान करने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश अग्रवाल शराब के नशे में देर रात महिला ग्राहक को अनुचित  संदेश भेजता था। पीड़िता के अनुसार, वह उनके दुकान सामान खरीदने गई थी और बिलिंग के लिए अपना फोन नंबर दिया था, जिसका अनुचित इस्तेमाल करते हुए राकेश अग्रवाल ने रात को उसे फोन कॉल और संदेश भेजकर परेशान किया।

पीड़िता का कहना है कि अग्रवाल नशे में धुत होकर उसे रात में उसके घर आने की बात कहता था, जिससे वह असहज और मानसिक रूप से परेशान हो गई। महिला ने बताया कि अग्रवाल दिन में अपने व्यवसाय में लगा रहता है, लेकिन रात होते ही उसके आचरण में बदलाव आ जाता है और वह ऐसी हरकतें करने लगा तो वह असहज हो गयी है। पीड़िता ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज कराने की बात कही है ताकि अग्रवाल के अनुचित व्यवहार पर कानूनी कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पत्रकार पूजा जायसवाल का पोस्ट

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद गंज बाजार के दुकानदारों की छवि धूमिल हो रही है, और वहां आने वाले ग्राहक भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पत्रकार पूजा जायसवाल ने जैसे ही इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, वैसे ही लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

अब देखना यह होगा कि पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है। इस मामले ने स्थानीय व्यापार जगत में हलचल मचा दी है और बाजार में एक सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।

पोस्ट देखने के लिए लिंक को क्लिक https://www.facebook.com/share/p/h2sA5Ed6HUqxsLqV/