पत्रकार जयप्रकाश डनसेना का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
खरसिया। प्रेस परिवार की तरफ से दैनिक नवभारत के संवाददाता जयप्रकाश डनसेना का जन्मदिन रविवार को रेस्ट हाउस खरसिया में धूमधाम से मनाया गया। जहां प्रेस परिवार के सभी पत्रकारों ने जयप्रकाश डनसेना को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर गौ सेवक राकेश केसरवानी, टिंकू रावलानी, नूतन पटेल, पत्रकार रवि शंकर पटेल, हेमंत दर्शन, लूतन डनसेना, जैकी चौहान, पूजा जायसवाल,डिग्री लाल सिदार, नारायण राठिया, संतोष यादव तथा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहें।
...