ग्राम दर्रामुड़ा में स्व. जमुना बाई पटैल की पुण्य स्मृति में “श्री शिव महापुराण कथा” का होगा आयोजन, पंडित दीपक कृष्ण महाराज करेंगे दिव्य शिव महिमा का वर्णन

खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में स्व. जमुना बाई पटैल की पुण्य स्मृति में दिव्य और भव्य “श्री शिव महापुराण कथा” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से राधे कृपा तक शिव महिमा का विस्तार किया जाएगा।

इस पावन कथा का वाचन छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पंडित दीपक कृष्ण महाराज (ग्राम-घघरा, खरसिया) द्वारा किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को भगवान शिव की लीलाओं और महिमा से परिचित कराएंगे। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजक समारू राम पटैल, लव पटैल, कुश पटैल, मुकेश पटैल एवं समस्त परिवार हैं, जिनके अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

साथ ही, समस्त वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और समस्त युवा साथियों के विशेष सहयोग से यह आयोजन और भी भव्य रूप लेगा। इस महापुराण कथा में शिवभक्तों को दिव्य आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा और संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बनेगा।