अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्काई टीएमटी ने विशिष्ट महिलाओं को किया सम्मानित

खरसिया: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्काई टीएमटी ने उन प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की नेतृत्व क्षमता, समाज में उनके प्रभाव और उनकी असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करना था। इस विशेष समारोह में व्यापार, प्रशासन, खेल, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल उनकी उपलब्धियों की सराहना करने का अवसर था, बल्कि यह संदेश भी देता है कि महिलाओं को समान अवसर मिलने चाहिए ताकि वे अपने सपनों को साकार कर समाज के विकास में योगदान दे सकें।

सम्मानित हस्तियाँ

  • आईपीएस अधिकारी – सुश्री अंकिता शर्मा
  • आईएएस अधिकारी – रैना जमील (सहायक निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य)
  • एसडीएम – सुश्री प्रियंका वर्मा
  • चिकित्सा विशेषज्ञ / डॉ. प्रेमा षडंगी
  • शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी – डॉ. सौम्या राघुबीर (प्रिंसिपल, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल)
  • अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर – श्रीमती नामी राय
  • न्यूट्रिशनिस्ट एवं फिटनेस कंसल्टेंट – श्रीमती अदिति नथानी (जिन्होंने माउंट किलिमंजारो और माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की)
  • सामाजिक कार्यकर्ता – श्रीमती कविता बेरीवाल
  • उद्योग जगत की प्रतिनिधि – श्रीमती आलिया रे (निदेशक, मेफेयर लेक रिसॉर्ट, रायपुर)

इस अवसर पर आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा:
“सशक्त महिला केवल अपनी नहीं, बल्कि पूरे समाज की शक्ति होती है। आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति जागरूकता हर महिला के लिए अनिवार्य है। जब महिलाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी, तो समाज और देश स्वतः सशक्त होगा।”

एसडीएम सुश्री प्रियंका वर्मा ने कहा:
“महिलाओं की सफलता केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होती, बल्कि यह पूरे समाज की जीत होती है। हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए हर चुनौती को स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा।”

डॉ. प्रेमा षडंगी ने कहा:
“महिलाएँ परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति की रीढ़ हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं ने जो योगदान दिया है, वह किसी से कम नहीं है। हमें अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”

स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड के नेतृत्व का संदेश

चेयरमैन रवि सिंघल ने कहा:
“महिला सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक मुद्दा नहीं, बल्कि यह आर्थिक और सांस्कृतिक विकास का भी आधार है। हमें महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उनके नेतृत्व को पहचानने और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। स्काई टीएमटी इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।”

निदेशक विकास अग्रवाल ने कहा:
“महिलाएँ हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं, और हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें आवश्यक सहयोग व प्रोत्साहन दें। स्काई टीएमटी महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है और आगे भी इस दिशा में कार्य करता रहेगा। यह सम्मान समारोह उन महिलाओं के योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।”