
खरसिया, 11 दिसंबर। विधायक उमेश पटेल की जनसमस्याओं के प्रति त्वरित संवेदनशीलता और सक्रियता ने ग्राम दर्रामुड़ा के निवासियों को वर्षों से चली आ रही बिजली की गंभीर समस्या से स्थाई निजात दिलाई है। ग्रामीणों द्वारा 06 दिसंबर 2025 को खरसिया विधायक उमेश पटेल को सौंपे गए एक महत्वपूर्ण ज्ञापन पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की, जिसके फलस्वरूप बिजली विभाग ने मात्र पांच दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया।
ग्राम दर्रामुड़ा के हीरा दुकान के पास स्थित मुख्य ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण ग्रामीण लंबे समय से कम वोल्टेज, बार-बार फ्यूज उड़ने, ट्रिपिंग और उपकरणों के खराब होने जैसी परेशानियों से जूझ रहे थे। रात के समय तो बिजली का बार-बार गुल होना एक नियमित समस्या बन गई थी, जिससे आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
समस्या के समाधान हेतु, उप-सरपंच कुश पटेल, युवा नेता मुकेश पटेल, गिरीश राठिया, लव पटेल, मुरलीधर राठिया, हिन्दू पटेल, देवानंद पटेल, दिनेश पटेल, ठंडाराम पटेल, इंद्रजीत जायसवाल समेत समस्त ग्रामवासियों ने एकजुट होकर विधायक पटेल से गुहार लगाई थी। उन्होंने विधायक महोदय को अवगत कराया था कि गांव में चौहान मोहल्ला के पास एक अन्य ट्रांसफार्मर भी स्थापित है, जिस पर लोड काफी कम है।
ग्रामीणों ने विधायक से निवेदन किया था कि हीरा दुकान वाले ट्रांसफार्मर से जुड़े आधे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति को चौहान मोहल्ला के कम लोड वाले ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट कर दिया जाए, ताकि दोनों ट्रांसफार्मरों पर विद्युत लोड संतुलित हो सके और समस्या का स्थायी हल निकल सके। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, विधायक उमेश पटेल ने इस गंभीर विषय पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर, बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को ग्राम दर्रामुड़ा पहुंचे और तत्काल आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
विभाग ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार, अत्यधिक लोड वाले मुख्य ट्रांसफार्मर से आधे मोहल्ले की बिजली सप्लाई को चौहान मोहल्ला ट्रांसफार्मर पर सफलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया, जिससे दोनों ट्रांसफार्मरों पर विद्युत लोड अब संतुलित हो गया है। इस कार्रवाई के फलस्वरूप, दर्रामुड़ा में वोल्टेज की समस्या, ट्रिपिंग और बिजली गुल होने की परेशानी अब लगभग समाप्त हो चुकी है।
विधायक उमेश पटेल की इस तीव्र पहल और जनहितैषी कार्यशैली के लिए समस्त ग्रामवासियों ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का मानना है कि विधायक ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे सदैव जनसमस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहते हैं।

