
अड़भार, सक्ती। नगर पंचायत अड़भार हरदी में राठौर परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह पावन आयोजन 16 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा, जिसमें कथावाचन का दायित्व प्रख्यात कथावाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज (ग्राम घघरा, खरसिया) द्वारा निभाया जा रहा है।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश धारण किया। यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यह यात्रा राठौर परिवार के कथा स्थल से शुरू होकर पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए, पवित्र जल भरकर वापस कथा स्थल में संपन्न हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर पुरोहित त्रिभुवन पांडेय और आचार्य चंचल महाराज द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।
कथा के शुभारंभ पर पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि “यह कथा जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। जहां भी इसका आयोजन होता है, वहां का संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है और दुष्ट प्रवृत्तियां समाप्त हो जाती हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मिक और सामाजिक सुधार का माध्यम भी है। जब इसे जीवन में धारण किया जाता है, तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होती है। कथा के श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
सात दिवसीय इस महोत्सव में प्रतिदिन प्रवचन और भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
