Raigarh News : शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के फ्लाई ऐश और धूल डस्ट से परेशान ग्रामीण, उपसरपंच कुश पटेल के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन

रायगढ़-खरसिया, 19 मार्च, 2025। खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के रामभांठा मोहल्ले के निवासियों ने ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय नागरिकों ने उपसरपंच कुश पटेल के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन (एचआर अधिकारी सुनील प्रधान) को ज्ञापन सौंपकर फ्लाई ऐश और धूल डस्ट की गंभीर समस्या से अवगत कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी से उड़ने वाली फ्लाई ऐश से सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य बीमारियां हो रही हैं। साथ ही, भारी वाहनों के निरंतर आवागमन से उड़ रही धूल से उनका जीवन और भी कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उपसरपंच कुश पटेल ने इस मुद्दे को बेहद गंभीर बताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामवासी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामवासियों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कंपनी ने जल्द से जल्द फ्लाई ऐश और धूल डस्ट की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो उग्र आंदोलन होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुकेश पटेल, डोलनारायण नायक, परदेशी पटेल, त्रिलोचन पटेल, लव पटेल, दिनेश पटेल, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। अब देखना यह होगा कि कंपनी प्रबंधन इस गंभीर समस्या का समाधान करता है या फिर ग्रामीणों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।