अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय युवा सह संयोजक बने रायगढ़ क्षेत्र से सुनील पटेल (नंदेली) एवं खरसिया क्षेत्र से खीर नारायण नायक (मुरा)

रायगढ़। छत्तीसगढ़, उडीसा के साथ-साथ देश के अनेक प्रांतों में निवासरत् अखिल भारतीय अघरिया समाज एक अग्रणी समाज के रूप में अपनी पहचान बन चुकी है, मूलकार्य कृषि के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्रों, शासकीय-अशासकीय सेवा के क्षेत्रों, शिक्षा-शोध, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल तथा संगठन सहित अनेक क्षेत्रों में सतत प्रगतिशील सोच के साथ विकास की राह पर अघरिया समाज तीव्रता से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

अखिल भारतीय अघरिया समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस समाज की अपनी एक विधान एवं नियमावली है, समाज के सभी लोग सामाजिक नियमों का पालन करते हुए जीवन यापन करते हैं। इस समाज में संगठन की बहुत बड़ी भूमिका रहती है, हर 5 साल में केंद्रीय समिति का चुनाव होता है। हाल ही में अघरिया समाज का चुनाव हुआ है जिस पर पूर्ण बहुमत के साथ श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में श्री द्वारिका पटेल एवं श्रीमती प्रेमशिला नायक तथा कोषाध्यक्ष के रूप में दिनेश पटेल सहित संगठन में अनेक पदाधिकारीयों को जगह मिला है।

श्रीमती उषा पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज को देश की अग्र समाज के रूप में पहचान दिलाने के लिए संगठन में कई युवाओं को शामिल किए हैं ताकि समाज की दशा और दिशा बदल सके। संगठन में नंदेली के सक्रिय युवा तथा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने वाले सुनील पटेल को रायगढ़ क्षेत्र का तथा मुरा के होनहार उर्जावान खीर नारायण नायक को खरसिया क्षेत्र का केंद्रीय युवा सह संयोजक बनाया गया है। संगठन में रायगढ़ क्षेत्र के पर्यावरण सचिव गोपाल पटेल को बनाया गया है। सुनील पटेल, खीरनारायण नायक एवं गोपाल पटेल को संगठन में जगह मिलने पर क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है।