दुष्कर्म के आरोपी को चक्रधर नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
● विवाहिता से अनाचार, पीड़िता ने थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया दुष्कर्म की रिपोर्ट….● महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….रायगढ़ । कल दिनांक 24.11.2023 को चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कालोनी में किराये मकान लेकर अपने पति के साथ वाली महिला (19 साल) द्वारा कुशल प्रसाद वर्मा के विरूद्ध डरा धमकाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़िता ने बताया कि बीते सितंबर माह में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से उसके पति के साथ रायगढ़ आयी थी । उसके पति के परिचित एवं रिस्तेदार कुशल प्रसाद वर्मा (38 साल) जिस कॉलोनी में रहते थे, वहीं कॉलोनी में किराया मकान रहने के लिए रूम दिलवाये जिसमें रह रहे थे । सितम्बर के अंतिम सप्ताह में एक दिन जब पति काम पर गये थे, घर में अकेली थी । उसी दिन दोपहर को कुशल प्रसाद वर्मा दरवाजा को खोलकर कमरे में ...