चंद मिनटों का गुस्सा कितना खतरनाक हो सकता है इसकी सीख हमें रायपुर में घटी घटना से मिल सकती है। यहां एक पति ने गुस्से में अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती है। जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
चंद मिनटों का गुस्सा कितना खतरनाक हो सकता है इसकी सीख हमें रायपुर में घटी घटना से मिल सकती है। यहां एक पति ने गुस्से में अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती है। जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पेशे से सिक्योरिटी गार्ड और मजदूर है।
रायपुर के गुडियारी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अपनी पत्नी को मोबाइल फोन में मग्न देखकर भड़क गया। गुस्सा निकालने के लिए उसने बेटी की पिटाई करना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने के दौरान उसने पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, 38 वर्षीय सुनील जनबंधु शराब पीने का आदी है और अक्सर देर रात घर लौटता था। मंगलवार की रात जब वह गुढ़ियारी क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मोबाइल फोन में मग्न थी। पति-पत्नी के बीच फोन के बहुत ज्यादा इस्तेमाल को लेकर बहस हो गई। किसी और बात को लेकर उसने अपनी 9 साल की बेटी को पीटना शुरू कर दिया, मानो उस पर अपना गुस्सा निकाल रहा हो।
इस दौरान जब महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की और बेटी की पिटने से रोका, तो आरोपी भड़क गया। उसने महिला को पीछे की ओर धकेलते हुए अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की बालकनी में ले गया और नाबालिग के सामने उसे नीचे फेंक दिया। महिला के जमीन पर गिरने की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
टीओआई के अनुसार, लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुरक्षा गार्ड और मजदूर के तौर पर काम करने वाले आरोपी को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से खाना मांग रहा था, लेकिन उसे फोन पर व्यस्त देखकर गुस्सा आ गया और उसने पत्नी-बेटी दोनों पर हमला कर दिया।