आरक्षकों की परेशानी , क्यों नही प्रशासन का ध्यान

आरक्षक/प्रधान आरक्षकों कि परेशानी

१ पुलिस विभाग में समय पर नहीं दिया जाता पदोन्नति, कई आरक्षक हो जाते है सिपाही में सेवा निवृत्त

२ सिपाही को भी दिया जाना चाहिए अधिकारी बनने का मौका

३ आज भी दिया जा रहा है,अंग्रेज जमाने से बनाए गए 60 रूपया सालाना साइकिल भत्ता को हटा कर मोटर सायकल भत्ता 3000/- दिया जाये

४ पुलिस विभाग में थानों में तैनात आरक्षक/प्रधान आरक्षकों को दिये जाने वाला 1000/- रुपये भत्ता पुलिस लाईन कुछ जवानों को भी दिये जाये,एवं उसको बढा़कर 2000/- किया जाये

५ पुलिस विभाग में मिलने वाले जवानों कि आवास सहित सम्पूर्ण भत्ता को अन्य विभाग कि तुलना में बढ़ा कर दिया जाये

६ जवानों के दुसरे जगह जाने के लिए दिये जाने वाले टीए/डीए को बढ़ाकर 1000/- रूपये एक दिन का किया जाये

७ पुलिस आरक्षक को किराए के लिए मिलने वाले किराया भत्ता को एकमुस्त 5000/- महिना का दिया जाये

८ वीकली ऑफ का पैसा अकाउंट में जमा होना चाहिए , जवानों पर काम का अत्यधिक दबाव होने से जो जवान छुट्टी नहीं लेते ,उनके अकाउंट में पैसा जमा किया जाना चाहिए

९ किसी भी जवान के आकस्मिक मृत्यु पर उनको दिये जाने वाले पैसे को एकमुश्त दिया जाये, ताकि परिवार को परेशानी ना हो