बरमकेला क्षेत्र के बार (देवगांव) में 02 नवंबर से 08 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन

  • छत्तीसगढ़ के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद तथा ख्याति प्राप्त प्रख्यात कथा प्रवक्ता प्रभा देवी चौबे जी के मुखारविंद से बहेगी भक्ति की धारा
  • स्वर्गीय गुण निधि पटेल के पावन स्मृति एवं वार्षिक श्राद्ध पर किया जा रहा है यह आयोजन

रायगढ़:- नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम बार में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 02 नवंबर शनिवार से 08 नवंबर शुक्रवार तक किया जाएगा। जिसमें चपले खरसिया से पधारे छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त प्रख्यात कथा प्रवक्ता श्रीमती प्रभा देवी चौबे  (शिक्षा व संगीत विशारद ) अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन करेंगे।

इस कथा के प्रारंभ दिवस अर्थात 01 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को शाम 04:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं अगले दिन 02 नवंबर दिन शनिवार से दोपहर 03 बजे से 07 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा की पावन भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। 09 नवम्बर शनिवार को वार्षिक श्राद्ध के साथ-साथ हवन यज्ञ तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति और भंडारा के साथ सम्पन्न होगा। इस कथा का भव्य आयोजन श्रीमती शीतल पटेल द्वारा अपने पति स्वर्गीय गुणनिधि पटेल के पावन स्मृति एवं वार्षिक श्राद्ध के निमित्त किया जा रहा है।

विदित हो कि स्वर्गीय गुणनिधि पटेल का पिछले वर्ष 9 नवंबर 2023 को और असामयिक निधन हो गया था, स्वर्गीय गुणनिधि पटेल ग्राम बार के बहुत ही नेक बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं मिलनसार व्यक्ति थे, स्वर्गीय नलसाय पटेल सह धर्मपत्नी स्वर्गीय सुमति पटेल के चार पुत्रों में सबसे छोटे सुपुत्र थे। स्वर्गीय गुणनिधि पटेल अपने बड़े भाई दयाराम पटेल दयाचंद पटेल दयानिधि पटेल तथा अपने भतीजे यशवंत पटेल जसवंत पटेल बजरंग पटेल सहित अपनी पत्नी शीतल पटेल के विश्वसनीय व प्यारे थे।

ग्राम बार की यह पावन कथा हालांकि व्यक्तिगत रूप से शीतल पटेल द्वारा कराई जा रही है परंतु शीतल पटेल ने जगन्नाथ युवा सेवा समिति एवं दुर्गा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी को इस कथा के सफल आयोजन हेतु निवेदन कर सुपुर्द करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आग्रह भी किया है।