जिला पंचायत चुनाव: जनसेवा के संकल्प के साथ मैदान में उतरे ‘आकाश मिश्रा’
रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 इस बार सियासी चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है, जहां कांग्रेस के युवा, ऊर्जावान और जमीनी नेता आकाश मिश्रा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरने की औपचारिक शुरुआत की। नामांकन दाखिल करने के दिन आकाश मिश्रा अपने गृह ग्राम बुनगा से पुसौर पहुँचे जहां उन्होंने 140 से अधिक वाहनों के विशाल काफिले के साथ मिनी स्टेडियम रायगढ़ तक भव्य रैली निकाली जिसने पूरी सड़क पर उत्साह का माहौल बना दिया।
रैली में बाजे-गाजे की ध्वनियाँ गूंज रही थीं, और समर्थक 'आपका अपना आकाश मिश्रा' की तख्तियां थामे जोश से भरे नारों के साथ अपने अडिग समर्थन और निष्ठा का परिचय दे रहे थे। इस रैली की विशेषता यह रही कि महिला शक्तियों ने भी इसे अपनी ताकत का प्रतीक बना दिया और आकाश मिश्रा के समर्थन में रैली का...










