खरसिया : सड़क पर उड़ती फ्लाई ऐश बनी खतरा, शारडा एनर्जी कंपनी के भारी वाहन जिम्मेदार!

रायगढ़। खरसिया के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी से फ्लाई ऐश लेकर निकलने वाले भारी वाहनों की लापरवाही ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, वाहनों की तेज रफ्तार और ब्रेकर्स पर बिना गति कम किए गुजरने के कारण फ्लाई ऐश सड़क पर गिर रही है।

तेज हवा चलने से यह फ्लाई ऐश उड़कर लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रही है। स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और धूल भरे माहौल का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गिरी फ्लाई ऐश से वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शारडा एनर्जी कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाए और फ्लाई ऐश परिवहन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

क्या प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा, या फिर लोगों को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा?