बंटी सोनी बने खरसिया नगर सरकार के निर्विरोध उपाध्यक्ष, राकेश केशरवानी ने दी शुभकामनाएं

खरसिया। खरसिया नगर सरकार में बंटी सोनी के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता व गौसेवक राकेश केशरवानी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राकेश केशरवानी ने कहा कि बंटी सोनी खरसिया नगर के “नरेंद्र मोदी” जैसे हैं। भले ही वे एक वार्ड से जीतते हैं, लेकिन उनकी पैनी नज़र पूरे 18 वार्डों की समस्याओं पर रहती है। जन-जन की सेवा करने के कारण वे नगरवासियों के सच्चे सेवक कहलाते हैं। वे “हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन” और “कामधेनु गौ सेवा संगठन” से जुड़े हुए हैं और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

राकेश केशरवानी ने कहा, “मैंने बंटी भैया को बहुत करीब से देखा और जाना है। जरुरतमंदों, दिन-दुखियों और बेजुबान जीवों के प्रति उनके हृदय में असीम करुणा और दया की भावना है। वे रात-दिन जरूरतमंद मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं और अब तक 37 बार रक्तदान कर कई जिंदगियां बचा चुके हैं।”

बंटी सोनी के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर एक बार फिर राकेश केशरवानी समेत समस्त नगरवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।