
खरसिया। नगर क्षेत्र में रिंगरोड निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरवानी ने कहा कि खरसिया में रानीसागर-रायगढ़ चौक-भद्री चौक के बीच सड़कों पर गौवंश की सुरक्षा का बड़ा संकट है। हर दिन दुर्घटनाओं में कई गौवंश की मौत हो रही है, और बारिश शुरू होते ही यह समस्या और विकराल हो जाती है।
उन्होंने बताया कि कभी-कभी एक ही दिन में 5 से 7 गौवंश की लाशें सड़कों पर पड़ी रहती हैं, जिससे न केवल गौ-धन की क्षति हो रही है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी चरमरा रही है। इसके अलावा, खरसिया नगर में धूल, धुआं और प्रदूषण भी गंभीर समस्या बन चुका है। क्षेत्र में दर्जनों फैक्ट्रियां होने के कारण भारी वाहनों की 24 घंटे रेलमपेल बनी रहती है, जिससे आम जनता को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
राकेश केशरवानी का कहना है कि रिंगरोड बन जाने से आम जनता, गौवंश और सड़क तीनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। भारी वाहनों के आवागमन से शहर को राहत मिलेगी, दुर्घटनाएं कम होंगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरेगी। उन्होंने “ट्रिपल इंजन सरकार” (केंद्र, राज्य और नगर सरकार) से मांग की है कि जनहित और गौवंश के हित में जल्द से जल्द रिंगरोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

