
रायगढ़, 07 मार्च 2025। रायगढ़ जिले के समीप ग्राम पतरापाली में श्रद्धा और भक्ति का महापर्व प्रारंभ हो चुका है। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 06 मार्च, गुरुवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। इस भक्तिमय आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु, विशेष रूप से माताएँ एवं बहनें, शामिल हुईं और पूरे गांव में भक्ति का माहौल बना रहा।
कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणजन कर्मा नृत्य और डीजे साउंड के साथ “राधे-राधे” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। यह यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए तालाब पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरकर पुनः कथा स्थल पर मंगल कलश स्थापना की। इसके पश्चात कथा का शुभारंभ हुआ और आरती व प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई।
इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में ख्याति प्राप्त कथावाचक पं. दीपक कृष्ण महाराज (घघरा, खरसिया) अपने अमृतमयी वाणी से भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और भक्ति की महिमा का श्रवण कराएंगे। हर दिन दोपहर 03:00 बजे से 06:00 बजे तक कथा प्रवाहित होगी, जबकि 13 मार्च 2025 को तुलसी वर्षा, गीता पाठ, सहस्त्रधारा, पूर्णाहुति और व्यास विदाई के साथ इसका समापन होगा।
जो श्रद्धालु प्रत्यक्ष रूप से कथा में सम्मिलित नहीं हो सकते, वे पं. दीपक कृष्ण महाराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल “दीपक कृष्ण महाराज” पर कथा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ग्राम पतरापाली में यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा है। पूरे गांव में भक्ति, श्रद्धा और श्रीकृष्ण प्रेम की लहर देखने को मिल रही है। गांववासियों का सहयोग और समर्पण इस आयोजन को विशेष बना रहा है।
