‘मुझे उससे शादी करनी है’ यह लिखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सुसाइड
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रोफेसर ने अपने दिल की बात कही है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले अंतर्गत रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइडल नोट भी मिला है, जिसमें उसने युवती से प्रेम करने और उसके साथ शादी करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर मर्ग कायम कर लिया है। मामले में वैशाली नगर थाना पुलिस जांच में जुड़ गई है। वैशाली नगर थाना की टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि आदिवासी भवन के पास रामनगर में रहने वाले मनीष शर्मा जो कि रुंगटा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पिछले 1 साल से कंप्यूटर की पढ़ाई कराते थे। उनके पिता धनेश शर्म...