महज 10 रुपए में नवा रायपुर-अभनपुर के बीच सफर, PM मोदी ने की मेमू ट्रेन की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नवा रायपुर, रायपुर और अभनपुर के बीच आवाजाही करने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। ट्रेन के टिकट की कीमत मात्र 10 रुपए है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नवा रायपुर, रायपुर और अभनपुर मेमू ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। पीएम मोदी ने बिलासपुर में आयोजित सभा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की। ट्रेन के टिकट की कीमत मात्र 10 रुपए है। इस तरह अब नया रायपुर राजधानी क्षेत्र रायपुर से रेल नेटवर्क के जरिए जुड़ गया है। अब लोग रायपुर से नया रायपुर राजधानी क्षेत्र तक की आवाजाही मेमू ट्रेन के जरिए किया करेंगे।

क्या है रूट?

रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद होते हुए नया रायपुर सीबीडी, केन्द्री होते हुए अभनपुर और अभनपुर से रायपुर ट्रेन के जरिए आवाजाही की जा सकेगी। इस मेमू ट्रेन से मंदिर हसौद, मंत्रालय, सचिवालय, नया रायपुर, अभनपुर तक की आवाजाही होगी। यह सफर अब सस्ता और आसान होगा। इससे शासकीय कर्मचारियों सहित नया रायपुर के नागरिकों और स्टूडेंट को नई सुविधा मिली है।

7 रेल परियोजनाओं की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने मोहभट्ठा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का श्रीगणेश किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में 2,695 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी चार रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने 7 रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

इन जगहों पर ठहराव

रायपुर अभनपुर मेमू ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर होगा। रेल यात्री महज दस रुपये में रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा कर सकेंगे। अभनपुर-रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री-फेज है।

यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

खास बात कि यह अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, तेज स्पीड और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

क्या सुविधाएं?

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन के हर कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध हैं। जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलेगी। सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है। हर ट्रेलर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स की सुविधा है।