

बुधवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई की टीमें उनके रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों तलाशी ली। इस मामले पर अब कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का रिएक्शन सामने आया है। सचिन पायलट ने इसे राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित बताया है। उन्होंने इसे विपक्षी नेताओं को परेशान करने वाला और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने वाला काम बताया है।
क्या बोले सचिन पायलट
बुधवार को भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई छापे पर बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची। यह कोई संयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके घर पर ईडी ने कार्रवाई की थी। अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया गया है।
विपक्षी नेताओं को परेशान करने वाला हथकंडा
भूपेश बघेल के घर हुई छापेमारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि अब यह सिलसिला बंद होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने बुधवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विपक्ष के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है। डॉ महंत ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, प्रवर्तन निदेशासल (ईडी), केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसीयों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है।
