
Chhattisgarh Mausam: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते मौसम में बड़ी उठापटक देखी जाएगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और उसके बाद के दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। बाद में अगले 2 दिनों के दौरान 2 से 3°C की गिरावट होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में दिन में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 मार्च को मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में दिन में गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना। इसके बाद पहली अप्रैल से सूबे में मौसम खराब होगा। पहली और दूसरी अप्रैल को गरज चमक के साथ गरज के साथ तूफानी हवाएं और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इन दोनों ही दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने पहली अप्रैल को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं दो अप्रैल को मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
