जमीन खाली कराने गई पुलिस पर टूटे गांववाले, फेंकने लगे पत्थर, छत्तीसगढ़ में कहां बवाल?
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में परसोदी कलां गांव की एक निवासी, रामबाई कहती हैं कि भले ही हमारी जान चली जाए, लेकिन हम यह जमीन नहीं छोड़ेंगे। अगर वे हमें गोली भी मार दें, तो भी हम इस धरती मां को नहीं छोड़ेंगे। पुलिस यहां आई है और हम पर दबाव बना रही है।