रायगढ़ ब्रेकिंग : चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर की कार्यवाही, कानफोड़ू डीजे किया जप्त
रायगढ़ चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर की बड़ी कारवाई, रायगढ़ में डीजे जब्ती की पहली कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर चौक पर कमला नेहरू पार्क के सामने अनुविभागीय अधिकारी गगन शर्मा ने तेज आवाज में बज रहे डीजे को रोका गया तो डीजे वाहन चालक वाहन तेज गति से दौड़ते हुए शहर की तरफ भाग गया जिसकी सूचना एसडीएम महोदय द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया तब चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने चौतरफा घेराबंदी कर रामनिवास टॉकीज चौक पर वाहन को पकड़कर आगे की कार्रवाई हेतु चक्रधर नगर थाने ले जाया गया, जहाँ पर डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधीनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
...