नए चेहरों की कमी या सियासी रणनीति. वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में ज्यादा तरजीह क्यों दे रही कांग्रेस?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कुछ दिन पहले अपनी 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी और शुक्रवार को कांग्रेस ने भी 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि इसमें 4 महिलाएं, 15 सामान्य, 24 एससी-एसटी ओबीसी है। खास बात यह है कि 39 में से केवल 12 प्रत्याशी हीं है जिनकी उम्र 50 साल से कम हैं। यह बताता है कि पार्टी अपने ओल्ड गार्ड्स यानी पुराने नेताओं पर ज्यादा फोकस कर रही है। कांग्रेस पार्टी के 39 लोकसभा प्रत्याशियों की बात करें तो इस लिस्ट में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी है। वे वायनाड से ही सांसद थे और एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से लेकर शशि थरूर का भी इस लिस्ट में नाम है।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतार रखा है। शिव डहरिया और ताम्...