बरगढ़ खोला के गोरपार में आदिवासी अंचल के लिए जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

  • युवाओं और बच्चों के लिए प्रेरणा और सामुदायिक विकास का प्रतीक

खरसिया। बरगढ़ खोला के गोरपार में आदिवासी अंचल के लिए जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच संकुल केंद्रों – गोरपार, खम्हार, फरकानारा, जोबी और बर्रा ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रार्थमिक शाला के कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में संकुल बर्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। खो-खो बालिका वर्ग में फरकानारा और बालक वर्ग में बर्रा ने विजयी होकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। माध्यमिक शाला के कबड्डी बालक वर्ग में संकुल जोबी और बालिका वर्ग में खम्हार विजेता रहे। वहीं, खो-खो बालिका वर्ग में संकुल जोबी और बालक वर्ग में खम्हार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संतोषी राठिया, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भूपेंद्र वर्मा, महामंत्री भाजपा जोबी मंडल, और राम दयाल राठिया सहित पांचों संकुल के समन्वयक – खम्हार से टेक राम राठिया, गोरपार से कुमार सिंह राठिया, जोबी से भोलन राठिया, फरकानारा से कृष्ण कुमार राठिया, और बर्रा से नारायण सिंह राठिया ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में कन्हैया राठिया, छेदू राम राठिया, हेम सिंह राठिया, चंद्रेश कुमार राठिया, लाल बहादुर राठिया, शिव कुमार राठिया, दिनेश कुमार राठिया, जन्मजय राठिया, और जगदीश राठिया (मीडिया प्रभारी) जैसे गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। बड़ी संख्या में दर्शकों और स्थानीय नागरिकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाड़‍ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन क्षेत्र के युवाओं और बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बना। इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारे और सामुदायिक विकास को भी बल मिलता है।