छत्तीसगढ़ में एनआईए ने बड़ा ऐक्शन लिया है। यहां सुरक्षा बल के जवानों पर 2023 में हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह हमले के बाद से ही फरार चल रहा था। एनआईए ने आरोपी को आतंकवादी संगठन की आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल बताया है।
बयान में कहा गया है कि पिछले साल 26 अप्रैल को अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) दल द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तूफान वाहन पर अरनपुर के पेड़का चौक के पास हमला किया, जिसमें चालक और 10 जवान मारे गए।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अन्य गिरफ्तार सह-आरोपियों के साथ बांद्रा ताती, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।