आप का आरोप, आतिशी नहीं कर सकी जेल में केजरीवाल से मुलाकात
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन, उनकी मुलाकात कैंसिल कर दी गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक आतिशी की मुलाकात रद्द होने पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक मुलाकात के लिए जाना चाहते थे, लेकिन, उन्हें भी सीएम केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
संजय सिंह ने कहा कि जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की। संदीप पाठक को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ सीएम केजरीवाल से मुलाकात के लिए भेजा गया था। लेकिन, उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुलाकात रद्द करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है। सं...